विराट भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विराट कोहली बहुत ही प्रभावशाली और होनहार क्रिकेटर है जो भारतीय क्रिकेट टीम का बैकबोन कहे जाते है। विराट कोहली अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने और टीम इण्डिया का नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। विराट दायें हाथ के बल्लेबाज है और उसके साथ-साथ एक अच्छे फील्डर भी है। आओ अब बिना किसी देर के विराट कोहली जीवन परिचय / जीवनी के बारे में जाने।
प्रारभिंक जीवन
विराट कोहली का जन्म 05 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है जो पेशे से अपराधिक वकील है और इनकी माता का नाम सरोज कोहली है जो एक गृहिणी है। विराट कोहली का एक भाई जिसका नाम विकास कोहली है और एक बहन भी है जिसका नाम भावना कोहली है।
विराट कोहली जब तीन साल के थे तभी इन्होनें बैट को हाथ में ले लिया था। इसके बाद इनकी रूचि क्रिकेट में ज्यादा दिखाई देने लगी और क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने लगे। अपने संतान की रूचि क्रिकेट में देखकर विराट कोहली के माता-पिता ने इनको क्रिकेट की तैयारी करने का प्रोत्साहन दिया। विराट कोहली क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध क्रिकेटर कोच राजकुमार शर्मा के पास जाया करते थे।
विराट कोहली की शिक्षा
विराट कोहली की शुरूआती शिक्षा दिल्ली के ’विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल’ से हुई। पढ़ाई में इनका ध्यान कम ही था क्योंकि ये अपना सारा ध्यान क्रिकेट में दिया करते थे। इसी के चलते इन्होंने केवल 12वीं तक ही शिक्षा प्राप्त की। विराट कोहली जब नौ साल के थे
तब ही इनके पिता ने इनका दाखिला क्रिकेट स्पोर्टस क्लब में करा दिया ताकि यह क्रिकेट की बारीकियों को अच्छी तरह से समझ सकें और खेल सकें। 12वीं की शिक्षा पूरी करनें के बाद विराट कोहली ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर केन्द्रित किया।
विराट कोहली की पत्नी
विराट कोहली ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी 11 दिसम्बर 2017 को इटली के टस्कनी स्थित आलीशान रिजॉर्ट में की थी। अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया हैं और इनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई है। विराट और अनुष्का की एक बेटी है जिसका नाम वामिका कोहली है। वामिका कोहली का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के समय फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब वह फिर से फिल्मों में अपनी वापसी करेंगी।
क्रिकेट में करियर
- सबसे पहले हम विराट के करियर की बात तो वर्ष 1998 में जब West Delhi Cricket Academy को गठित किया था तब विराट कोहली उसका हिस्सा थे। वो अपने कोच और मेंटर राजकुमार शर्मा की देख रेख में क्रिकेट मैच की तैयारी करते थे।
- इसके बाद वर्ष 2002 में इन्होंने दिल्ली Under – 15 टीम के साथ अपना डेब्यू किया और Polly Umrigar Trophy और अगली ट्रॉफी के लिए टीम का अहम हिस्सा रहे।
- फिर साल 2003-04 में इनका चुनाव दिल्ली अंडर-17 टीम में चयन Vijay Merchant Trophy के लिए हुआ और इन्होंने इस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाए।
- इसके बाद 18 वर्ष की उम्र में विराट ने First Class Cricket में अपना डेब्यू किया। उनका मैच तमिल नाडु (Delhi Vs Tamil Nadu) क्रिकेट टीम से था इसमें सिर्फ 10 बना पाए।
- जुलाई 2006 में वो अंडर-19 टीम का हिस्सा बने और इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया की तरफ से क्रिकेट खेलने गए। और भारत ODI (वन डे) और टेस्ट सीरीज दोनों जीते।
- 18 दिसम्बर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण करीब एक महीने तक बिस्तर पर रहने के बाद इनके पिता की मृत्यु हो गयी। जिससे इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने बताया कि मेरे पिता मेेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थे जिनके जाने के बाद विराट कोहली पूरी तरह से टूट गये थे। जब इन्होनें क्रिकेट टीम में दाखिला लिया तभी इन्हें 2 मैचों में हारना भी पड़ा था। लेकिन वह इस हार से टूटे नहीं बल्कि इस हार का डटकर मुकाबला किया और लगातार खुद को बेहतर साबित करने के लिए विराट ने खुब मेहनत की। मेहनत के दम पर विराट कोहली ने एक मैच में 116 रन बनायें। यही से विराट कोहली की सफलता शुरू हो जाती है।
- फिर वर्ष 2007 में Inter-State T20 Championship में 179 रन बनाने के साथ इस चैंपियनशिप के highest run-scorer रहे।
- वर्ष 2008 को विराट कोहली के करियर का turning point माना जाता है क्योंकि इसी साल इनको Under-19 Cricket World Cup विजेता टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया और RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL) टीम द्वारा $30000 में ख़रीदा गया। और इसी साल इन्होंने अपना अंतराष्ट्रीय खेल में डेब्यू किया था।
- इसके बाद विराट कोहली ने कभी अपने क्रिकेट करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इन्होंने Tri- Series श्रीलंका के साथ होने वाले मैच में गौतम गंभीर की जगह खेले और फिर वर्ष 2009 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह जोकि चोट की वजह से बाहर हो गए थे उनकी जगह विराट कोहली को खेलने का मौका मिला।
- फिर वर्ष 2010 में बांग्लादेश के साथ ODI टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर को आराम दिया गया और फिर से कोहली को मौका मिला।
- अगले साल 2011 में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में ही सतक (100 रन) बनाए। साल 2011 में होने वाले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपनी मेहनत से अपना स्थान बना लिया था। वन डे इंटरनेशनल मैच में इन्होनें अपना छठां स्थान पर बैटिंग करना शुरू कर दिया।
- विराट ने अपना टेस्ट मैच डेब्यू वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ Kingston में किया था लेकिन इसमें वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए। वो केवल पांच इनिंग में केवल 76 रन ही बना पाए थे।
- साल 2015 के वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए थे।
- वहीं वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच सीरीज में छह बार 200 रन (Double Century) बनाने वाले पहले खिलाडी बने और 2818 रन बनाकर इंडिया की तरफ से एक साल में सबसे ज्यादा रन (Highest in Calendar Year from Team India) बनाने वाले खिलाडी बने।
- अगस्त 2018 में विराट कोहली को ICC Test Ranking में 1st ranking मिली और इसके साथ वर्ष 2018 में तीन सतक लगा कर भारतीय टीम के पहले कप्तान बन गए थे जिन्होंने ऐसा करनामा किया।
- साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप semi – final मैच में New Zealand से हार गयी।
- फिर साल 2021 में ICC World Test Championship Final में New Zealand से हार गयी और भारतीय टीम टूर्नामेंट से भर हो गयी।
- साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप semi – final मैच में New Zealand से हार गयी।
- फिर साल 2021 में ICC World Test Championship Final में New Zealand से हार गयी और भारतीय टीम टूर्नामेंट से भर हो गयी।
- वर्ष 2022 में विराट कोहली ने एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
विराट कोहली को मिले पुरस्कार
विराट कोहली ने अपने अच्छे प्रदर्शन से कई पुरस्कार अपनी झोली में डाले है। इस सफलता को प्राप्त करने के लिए विराट कोहली को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जिन पुरस्कारों से वह सम्मानित हुए है वह इस प्रकार है
विराट कोहली अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू
- वनडे डेब्यू- 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ
- टेस्ट डेब्यू- 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
- टी20 डेब्यू- 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ